महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम विजेता टीम में शामिल रही हरियाणा की क्रिकेटर शैफाली वर्मा को महिला आयोग ने साल 2026 के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने शैफाली के पिता संजीव वर्मा को फोन पर भी बधाई दी है।
रेनू भाटिया ने बताया कि महिलाओं की रोल मॉडल बनाने के लिए आयोग ने ऐसा फैसला लिया है।
शैफाली वर्मा जैसी बेटियों से दूसरी बेटियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं उन लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए, जो बेटियों को बोझ मानते हैं।
भाटिया ने बताया कि उनके पिता संजीव वर्मा से बात हुई है, बड़े खुश हैं। जब शैफाली रोहतक लौटेगी तो आयोग का एक दल उनके घर भी जाएगा।
