हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने आज बस्सी अकबरपुर में किसान पाला नंबरदार के खेत में पहुंचकर पराली में आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को नुकसान की रिर्पोट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
किसान ने बताया कि करीब लगभग 500 एकड़ धान की पराली की गांठें एकत्र कर लगाई थी। सात नवंबर की रात खेत में पड़ी पराली की गांठें आग लगने से जल गईं। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने स्पीकर से हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। इस पर श्री कल्याण ने कृषि अधिकारियों को नुकसान की जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। यह भरोसा भी दिलाया कि इस प्रकार की घटनाओं में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोई नीति बनाने वास्ते सरकार से बातचीत की जाएगी। उन्होंने एसएचओ को भी निर्देश दिए कि किसी ने आग लगाने की कोई शरारत की है तो उसका भी पता लगाया जाए। इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह, नायब तहसीलदार अरविन्द यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *