दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए धमाके के बाद 11 राज्यों में हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया गया है।
इनमें दिल्ली- NCR, हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। सीआईएसएफ ने IGI एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों सहित दिल्ली-एनसीआर को हाई अलर्ट पर रखा है।
महाराष्ट्र में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। मुंबई में प्रमुख जगहों, नागपुर में RSS मुख्यालय सहित राज्य में प्रमुख जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यूपी के अयोध्या, काशी, मथुरा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस अलर्ट पर है। मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।
क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) को स्टैंड बाय पर रखा गया है।
राज्यों में जिला स्तर पर सभी यूनिट कमांडरों और शहरों के कमिश्नर्स को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
सार्वजनिक जगहों पर संदिग्ध वस्तुओं की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक टीमों को भी तैनात किया गया है।
