हरियाणा के CM नायब सैनी ने जींद DSP के भाजपा नेता से माफी मांगने को सही ठहराया है। बुधवार को पलवल के होडल में CM सैनी ने कहा कि DSP जिम्मेदार अफसर है।
उसने आयोजक को ही हाथ पकड़कर बाहर निकाल दिया। कोई छोटा पुलिस कर्मचारी होता तो अलग बात थी। मगर, DSP को उसे वेरिफाई करना चाहिए था।
बता दें कि 27 अप्रैल को सिरसा में CM नायब सैनी का साइक्लोथॉन कार्यक्रम था, जिसमें जींद के DSP जितेंद्र राणा ने पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला को हाथ पकड़कर बाहर निकाल दिया था।
इसका वीडियो वायरल हुआ तो DSP ने सिंगला के साथ बैठकर उनसे माफी मांगी और इसका वीडियो भी जारी किया। इसके बाद विरोधियों ने इसे पुलिस का मनोबल गिराने की बात कहते हुए विरोध जताया।