आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने पानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ा।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से मांग की जा रही है कि केंद्र सरकार हरियाणा के हिस्से का पानी हरियाणा को दे और पंजाब के हिस्से का पानी पंजाब को दे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की हमेशा से ही यह मांग रही है कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिले।
आप के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में यह बात कही।
इस दौरान पंजाब में आप सरकार की ओर से पानी रोकने के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि हरियाणा को हरियाणा के हिस्से का पानी चाहिए।
किस राज्य को कितना पानी दिया जाना है, यह फैसला भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड की ओर से किया जाना है। यह फैसला केवल केंद्र सरकार करती है।