पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इस्लामाबाद भारत में केवल सैन्य ठिकानों पर हमला करेगा, नागरिक ठिकानों पर नहीं।
आसिफ ने कहा कि जंग की स्थिति में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेगा। वह टकराव को सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रखेंगे।
आसिफ ने भारत के 5 फाइटर जेट्स को उड़ाने के दावे पर बेतुका बयान दिया। बुधवार को CNN के एक इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब सोशल मीडिया पर है।
ख्वाजा आसिफ से पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें अपने दावे को सच साबित करने के लिए कोई सबूत है, तो उन्होंने कहा कि यह सब इंडियन सोशल मीडिया पर भी चल रहा है कि प्लेन का मलबा उनके इलाके में गिरा है।
पाकिस्तान ने कई बार दावा किया है कि उसने पांच भारतीय जेट और एक ड्रोन को मार गिराया है। भारत ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।