पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे पानी विवाद के बीच पंजाब CM भगवंत मान नंगल डैम जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक बीती रात BBMB के एक अधिकारी ने नंगल डैम से जबरन पानी छोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पंजाब के CM के साथ एजी पंजाब भी जा रहे हैं। वहीं BBMB के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी भाखड़ा नंगल डैम पहुंचे है।
लेकिन उन्हें डैम में नहीं जाने दिया गया। इसके बाद वह सतलुज भवन में पहुंचे। इसके बाद सतलुज भवन के मेन गेट पर शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस अपने समर्थकों सहित पहुंचे।
साथ ही उन्होंने सदन के मेन गेट ताला लगा दिया और आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
5 मई को पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ है कि हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं दिया जाएगा। BBMB इस तरह के आदेश पंजाब सरकार पर न थोपे।
दूसरी तरफ 7 मई को इस मामले से जुड़ी याचिका की सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को भाखड़ा नंगल डैम और लोहड़ कंट्रोल रूम वाटर रेगुलेशन कार्यालयों में तैनात पुलिस कर्मियों को दैनिक कामकाज से दूर रखने के आदेश दिए थे।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए आदेशों का पालना करें।