हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को गांव कवारतन में शहीद संजय सिंह के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। परिवार की नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है।
बता दें कि भारतीय सेना की 10 सिख रेजिमेंट में तैनात हवलदार संजय सिंह की तबीयत ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ गई थी, जिसके चलते गत दिनों उनका देहांत हो गया था। संजय सिंह वर्तमान में लेह-लद्दाख में तैनात थे।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, जिला परिषद के अध्यक्ष कर्मवीर कौल, हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रवि तारांवाली, बलजीत सैनी, गुरिया राम, दर्शन सैनी, जागर फौजी, मिठू राम सैनी, डॉ शमशेर, सतीश आदि मौजूद रहे।