हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज जीटी रोड पर सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित निर्माणाधीन शहीदी स्मारक का निरीक्षण किया तथा आर्ट वर्क करने वाले कलाकारों की मेहनत को तालियां बजाते हुए खूब सराहा।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सरकंडा आर्ट वर्क की तालियां बजाते हुए सराहना की
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने म्यूजियम में सरकंडा आर्ट वर्क से तैयार की गई गैलरी को दिखा जिसे देखते ही उन्होंने कलाकारों द्वारा तैयार इस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए सरकंडा आर्ट का प्रयोग किया गया है जोकि अपने आप में देखने वालों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से अन्य गैलरियां भी तैयार की जा रही है जोकि जल्द पूरी होगी। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे कारीगरों को इस कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।
जल्द विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक स्मारक में होगी : मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि जल्द ही इस स्मारक से संबंधित उच्च अधिकारियों की यहां पर एक बैठक भी आयोजित की जाएगी, ताकि स्मारक से जुड़े शेष कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ पूरा किया जा सके। उन्होनें बताया कि स्मारक में 270 डिग्री प्रोजैक्टर फिल्म चलेगी, जिसका लोग आनंद लेते हुए दूसरे फ्लोर तक पहुंचेगे। इसके साथ-साथ यहां पर रैम्प व सीढ़ियों की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोग आसानी से इस स्मारक की भव्यता का अवलोकन कर सकें। यहां पर कमल के फूल पर जाने के लिए दो हाई स्पीड दो लिफ्ट लगाई गई हैं, 12वीं मंजिल तक इस लिफ्ट के माध्यम से लोग कुछ ही मिनटों में पहुंच सकेंगे।
मंत्री अनिल विज ने मेमोरियल टॉवर की 12वीं मंजिल पर स्काई कैफे खोलने के निर्देश दिए
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेमोरियल टॉवर की 12वीं मंजिल पर हम स्काई कैफे खोला जाए जहां लोग बैठकर पूरे अम्बाला छावनी व आसपास क्षेत्र को देख सकें। उन्होंने कहा यहां दूरबीन भी लगाई जाए ताकि लोग दूर तक यहां से व्यू ले सके। मंत्री अनिल विज ने बताया कि शहीद स्मारक में पांच अलग-अलग प्वाइंट पर गुम्बद बनाए गए है जोकि एक सेल्फी प्वाइंट होंगे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने वीडियो के माध्यम से शहीद स्मारक की प्रेजेंटेशन देखी
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर वीडियो फ्रेजेंटेशन के माध्यम से स्मारक में प्रस्तुत इतिहास व आर्ट वर्क के कार्य को देखा। उन्होंने वीडियो में दिखाए गए इतिहास मंर कुछ और अंश भी जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होनें कहा कि जहां-जहां आजादी की लड़ाई के लिए सघंर्ष हुआ उस तमाम विवरण को भी इसमें दर्शाया जाए। इस मौके पर यह भी कहा कि इस स्मारक को तैयार करने में इतिहासकारों के साथ-साथ अन्य ने जो अहम भूमिका निभाई है उनके नामों से संबंधित दो बोर्ड भी यहां पर लगवाए।
अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए
कैबिनेट मंत्री विज ने अधिकारियों को शहीदी स्मारक के समक्ष का क्षेत्र प्लेन कर यहां रैलिंग लगाने, स्मारक में विभिन्न स्थानों पर और लाइट्स लगाने, खाली पड़े स्थान पर आकर्षक पौधे लगाने के साथ-साथ कुछ अन्य कार्यो बारे आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि 1857 में हिन्दुस्तान का जो नक्शा था, वह चाहते हैं कि उसे भी तैयार रखे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम बता सकें कि हिन्दुस्तान कैसा था।