नेपाल में 2 दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है।
कल सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे नेपाल में प्रदर्शन शुरू हुए थे जिसमें अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं।
आज प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए और आगजनी की। ओली से पहले 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था जिससे उन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया था।
प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी भी की।