हरियाणा की नायब सैनी सरकार को 17 अक्टूबर को एक साल पूरा होने जा रहा है। सैनी सरकार के दूसरे टर्म का पहला साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। CM सैनी ने खुद दिल्ली जाकर उन्हें न्योता दिया।
हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। सीएम नायब सैनी ने आज अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में एक अनौपचारिक कैबिनेट मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में तय किया गया कि सोनीपत में रैली करेंगे।
इसे देखते हुए सीएम ने अपने जापान दौरे की समय सीमा भी कम कर दी है। बता दें कि सीएम कल शाम को दिल्ली से जापान के लिए रवाना होंगे और 8 अक्टूबर को वतन वापसी करेंगे।
इससे पहले उनको 11 अक्टूबर को जापान से वापस आना था, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के कारण उन्होंने ये फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री हरियाणा सरकार की 2100 रुपए महीने वाली लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त भी महिला लाभार्थियों को अपने हाथों से दें सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त 2014 से लेकर अब तक 16 बार हरियाणा का दौरा कर चुके हैं। इस बार का दौरा उनकी 17वां होगा।
बता दें कि पहले पीएम के अनिल विज के हलके अंबाला कैंट में आने की चर्चा थी।
इसकी बड़ी वजह ये थी कि यहां 600 करोड़ की लागत से बन रहे वार मेमोरियल (वीर शहीदी स्मारक) और डोमेस्टिक एयरपोर्ट का PM के हाथों उद्घाटन करवाया जा सके।
3 अक्टूबर को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोहतक व कुरुक्षेत्र में कार्यक्रमों में भाग लिया था।