हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ के BJP सांसद धर्मबीर सिंह ने चौटाला परिवार के एक होने की इच्छा जाहिर की है।

उन्होंने भिवानी में कहा कि इनेलो व JJP के एक होने की चर्चाओं पर कहा कि भगवान को प्यारा होने से पहले यूं सोच रहे हैं कि परिवार एक हो जाए।

क्योंकि सोच अच्छी, चाहें आपके विपक्ष वाले हों। हम भी वहीं (पूर्व में इनेलो) से निकले हुए हैं।

वहीं, इस बारे में JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी व इंडियन नेशनल लोकदल के एक होने की चर्चाओं को फिर से हवा दी।

डॉ. अजय चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि “मैंने तो कहा है, चौधरी रणजीत सिंह हमारे परिवार के मुखिया हैं, बड़े हैं। वो प्रयास करें, पहल करें मैं उनके साथ हूं।”

बता दें कि चौटाला परिवार कई वर्षों से अलग है। परिवार के कई लोग आमने-सामने तक चुनाव लड़ चुके हैं।

लेकिन, परिवार के अलग होने का खामियाजा उन्हें परिणामों में भुगतना पड़ रहा है।

जिस पर बीते दिनों उप प्रधानमंत्री रहे चौ. देवीलाल के बेटे एवं पूर्व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पूरे देवीलाल परिवार के एकजुट होने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि देवीलाल के नाम पर बहुत वोट हैं। परिवार एकजुट हो जाए तो एकतरफा इलेक्शन होगा। अलग-अलग फिरेंगे तो किसी का कोई भविष्य नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *